धूमधाम से मनाया परम वंदनीय राष्ट्रसंत संत बाबा बाल जी महाराज का जन्म दिन
अग्रवाल, कोटला कलां:
परम वंदनीय राष्ट्रीय संत वावा वाल जी महाराज के जन्मदिन के अवसर पर श्रद्धालु उनके राधा कृष्ण मंदिर कोटला कला स्थित आश्रम मैं राष्ट्रीय संत बाबा बाल जी महाराज से आशीर्वाद लेते हुए। आज संगरांद के अवसर पर यहां धार्मिक समागम का भी आयोजन किया गया, जिसमें दूर-दूर से आए उनके अनुयायियों ने भाग लिया ।इस अवसर पर विशेष लंगर का भी आयोजन किया गया। आबकारी एवं कराधान विभाग के डिविजनल कमिश्नर प्रदीप शर्मा ,वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ अशोक दरोच इस अवसर पर उनसे आशीर्वाद लेते हुए॥