बठिंडा, 20 जून (कमल कटारिया/दीपक बेहनीवाल): आई.जी बठिंडा जसकरन सिंह व एसएसपी भूपिंदर जीत सिंह विर्क के दिशा निर्देशों पर नशीले पदार्थों के खिलाफ चलाई गई मुहिम के तहत थाना संगत पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 30 हजार नशीली गोलियां बरामद की है। जानाकारी अनुसार एसएचओ गौरवबंस सिंह की अगुवाई में संगत पुलिस टीम डबवाली रोड़ स्थित जस्सी बाग वाली के नजदीक गश्त कर रही थी, जिस दौरान घोड़ा ट्राला नंबर पीबी 04 एबी 7113 को शक के आधार पर रोककर तलाशी ली तो ट्राले में प्लास्टिक गट्टा रखा हुआ था जिसे चेक किया तो गट्टे में से 30 हजार नशीली गोलियां बरामद हुई। वहीं ट्राला सवार व्यक्ति की पहचान राजविंदर सिंह उर्फ राजू पुत्र काबल सिंह निवासी धारीवाल ज़िला तरनतारन के तौर पर हुई। दूसरी ओर संगत पुलिस ने उक्त व्यक्ति के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट 22 सी/61/85 के तहत केस नंबर 102 दर्ज कर उक्त आरोपी को मानयोग अदालत में पेशकर तीन दिनों का रिमांड हासिल किया है, जिस दौरान ओर भी खुलासे होने के उम्मीद जताई जा रही है।