फोटो –सी आई ए इंचार्ज नवदीप सिंह भट्टी
राजिंदर कुमार, पठानकोट
नाकेबंदी दौरान गैंगस्टरों को रोकने पर पुलिस इंस्पेक्टर सी आई ए इंचार्ज नवदीप सिंह भट्टी पर तीन राउंड फायर किए गए। इंस्पेक्टर नवदीप द्वारा बहादुरी से मुकाबला करते हुए तीनों गैंगस्टरों को किया गिरफ्तार। गैंगस्टर नशे की तस्करी करते करते थे। गैंगस्टरों से एक पिस्तौल 2 जिंदा कारतूस बरामद व 265 ग्राम हेरोइन भी बरामद की। गैंगस्टरों द्वारा इस्तेमाल कार भी ली कब्जे।