जालन्धर( दीपक सैनी): पंजाब मीडिया एसोसिएशन के एस.सी विंग की एक विशेष मीटिंग जालन्धर के भार्गव कैम्प स्थित दफ्तर में एस.सी विंग के चेयरमैन विशाल मट्टू की अध्यक्षता मे की गई। आज की इस मीटिंग मे एसोसिएशन के चेयरमैन राजीव धामी जिला प्रधान रोहित अरोड़ा , जिला सीनियर वाईस प्रधान योगेश कत्याल ,जिला वाईस प्रधान सनी खुरमा, जिला जनरल सेक्टरी गुरमीत सिंह बाबा जी, हैप्पी महिन्दरू, संदीप शर्मा के साथ विशेष तौर पर पहुँचे जहाँ उन्होंने एस.सी विग के चेयरमैन की साथ मिलकर एस.सी विंग का विस्तार करते हुए जिला जालन्धर में एस.सी विग की टीम का गठन किया।
पंजाब मीडिया एसोसिएशन के एस.सी विंग में जिला जालन्धर का प्रधान जतिंदर गाबा नियुक्त किया गया इसके साथ साथ जिले की अन्य जिमेदारिया दीपक गाबा (वाईस प्रधान, एस.सी विंग), सुरिंदर कुमार(सेक्टरी एस.सी विंग), हर्ष , गौरव चौहान, विकि भगत, रिशु, सेठी, को दी गई।
इस मोके पर नवनियुक्त पंजाब मीडिया एसोसिएशन एस.सी विंग के जिला प्रधान जतिंदर गाबा ने एसोसिएशन के चेयरमैन व एससी विंग के चेयरमैन का आभार व्यक्त किया और मीटिंग में आए हुए सभी पत्रकार सथियो का धन्यवाद किया।