बिजली की तारे एक से दूसरे फिटर पर कोई भी लगाए, बिजली विभाग कुछ नही कहेगा
जालंधर, 13 जुलाई (दीपक सैनी) : पठानकोट रोड़ स्थित राओवली पंजाबी बाग़ में बिजली जहाँ दो भागों में बटी है, वही बिजली कनेक्शन को ले कर अपनी – अपनी मनमानी भी चल रही है। पंजाबी बाग कुछ साल पहले घर कम होने की वजह से एक ही ट्रांसफार्मर सरूप नगर का फिटर लगा था। पूरे पंजाबी बाग की लाइट उसी ट्रांसफार्मर से सप्लाई होती थी। ज्यादा घर होने की वजह से एक ट्रांसफार्मर में लोड बहुत होने की वजह से दिक्कत आती थी और लोगो के बार- बार कहने पर दूसरा ट्रांसफार्मर लगा दिया। पर बिजली विभाग के लोगो ने पंजाबी बाग को दो भागों में बाँट दिया, जिसमे एक रायपुर और दूसरा सरूप नगर से बिजली जोड़ दी गई है।
पंजाबी निवासियों ने बताया कि कुछ लोग अपनी मर्जी मन मानी करते है। पंजाबी बाग में एक नई डॉक्टर की दुकान खुली है, जिन्होंने अपने बिजली का कनेक्शन लिया था, जो रायपुर बल्ला के फीटर के साथ जुड़ा था। ठीक उसी रात उन्होंने रायपुर बल्ला के फिटर से कनेक्शन हटवा के सरूप नगर के फीटर से जोड़ दिया, ताकि उन्हें 24 घंटे लाइट मिल सके। इस मामले में जब क्लिनिक के डॉक्टर सुरिंदर पाल से बात की तो उन्होंने बताया कि यह कनेक्शन बिजली महकमे ने अपनी मर्जी से लगाई है क्योंकि उनकी दुकान कमर्शियल में आती है, ओर बिजली भी कमर्शियल ही मिली है। कमर्शियल के 12 रुपया यूनिट के हिसाब से बिल देंगे, लेकिन जब इसके बारे में एरिया के जेई हरविंदर सैनी से बात हुई तो उन्होंने बताया कि इसके बारे में उन्हें कुछ नही पता और वह सुबह इस बारे में देखेंगे और गलत पाए जाने पर उनपर कानूनी करवाई भी करेंगें। स्थानीय निवासियों का कहना है की बिजली की परेशनी से लोग बहुत परेशान है। पंजाबी बाग में दो फिटर की जगह एक फिटर किया जाए या तो 24 घंटे करे या पूरे पंजाबी बाग को एक कनेक्शन बल्ला फिटर से जोड़ा जाए। यदि समस्या का समाधान नहीं किया गया तो लोग बिजली घर का घेराव करेंगे।