Saturday, December 21, 2024

बढ़ती हुई गर्मी के साथ आग लगने की घटनाए भी बढ़ रही है ।

 

( दैनिक प्रथम न्यूज़ गगन मालिक ) आज सुबह  11:30 ऍम के करीब जी टी रोड स्थित पंजाबी बाग़  मैं उस समय अफरा तफरी का माहौल बन गया जब पंजाबी बाग़ मैं मार्किट मैं आग लग गई। आग वहां लगी जहा बिग डैडी मॉडिफिएर जो कार मॉडिफाई करते है । बिग डैडी मॉडिफिएर के सामने जहा वो अपनी गड्डिया खडी करते है  आग लगने का कारन अभी तक पता नहीं चल पाया आग पर काबू के लिए दमकल केंद्र से गाड़ी बुलई जिससे वक़्त रहते आग पर काबू पा लिया गया । और बड़े जान और माल के  नुक्सान पाने  से बचाव हुआ ।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles