Saturday, December 21, 2024

भगवान शिव भोले जी का अपमान करने वाले कैमज टैटू की दुकान के बाहर शिव सेना टकसाली ने किया रोष प्रदर्शन और की पर्चा दर्ज करने की मांग :-

जालंधर:-(दीपक सैनी) आज शिव सेना टकसाली के पंजाब चेयरमैन सुनील कुमार बंटी ने कहा हमें मीडियम के माध्यम से बीते दिन पता लगा कि kamz टैटू वाले ने एक अपनी वीडियो अपनी इंस्टागर्म ग्राम पर डाली हुई है जिसमें में किसी औरत के पीठ पर भगवान शिव शंकर जी का टैटू बना रहा है जिसे देखकर हिंदू समाज में बहुत रोष हो गया और जिसे हिंदू समाज की भावनाएं आहत हुई जिस विरोध स्वरुप आज पंजाब चेयरमैन सुनील कुमार बंटी अपने साथियों सहित kamz टैटू की दुकान के बाहर मॉडल टाउन में रोष प्रदर्शन किया गया

और रोष प्रदर्शन करते हुए प्रशाशन से माग की जल्द से जल्द केम टैटू के मालिक पर पर्चा दर्ज किया जाए और मौके पर पोहचे थाना :-6 प्रभारी सुरजीत सिंह जी को A.C.P मॉडल टाउन गुरप्रीत सिंह जी मागपत्र दिया! और सुनील कुमार बंटी ने कहा शिव सेना टकसाली अपने देवी देवताओं का अपमान कभी शहर नहीं करेंगी और भगवान शिव भोले देवों के देव है और उनका अपमान हम कभी सहन नहीं करेंगे जहा पुलिस के उच्चअधिकारियों ने आश्वासन दिया की जल्द पर्चा दर्ज कर दिया जाएगा! चेयरमैन पंजाब सुनील कुमार बंटी ने कहा की अगर जल्द से जल्द पर्चा दर्ज नही किया गया तो यह रोष प्रर्दशन ऐसे ही जारी रहेगी!

इस मौके श्री राम भक्त सेना से धरमिंदर मिश्रा , पंजाब प्रधान रवि पटेल , शिव सेना तागड़ी के पंजाब प्रधान विनय कपूर , जिला प्रधान मुनीश बाहरी , चेयरमैन मुकेश भगत , संदीप पाहवा हिंदू नेता , आजाद हिंद हिंद सेना से विकास जोशी , शिव सेना पंजाब से गुलशन , शिव सेना समाजवादी अखलेश कुमार राकेश , सोनू , राहुल , मिठू , अनिल , विजय , और आदि शिव सैनिक थे

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles