दीनानगर
कैबिनेट मंत्री अरुणा चौधरी व यूथ कांग्रेसी नेता अभिनव चौधरी द्वारा गांव दोआबा, टाकी निमो,झंडी सरुप दास के यूथ क्लबों को खेलों का सामान बांटा गया। इस मौके पर यूथ कांग्रेस के हलका प्रधान रम्मी ठाकुर भी मौजूद थे।
मंत्री चौधरी ने कहा कि नौजवानों को खेलों की तरफ ध्यान केंद्रित करने के उद्देश्य से खेलों का सामान बांटा गया है। उन्होंने कहा कि नौजवान नशे से दूर रहकर खेलों की तरफ ध्यान दें और अपने परिवार,जिला व देश का नाम रोशन करें। उन्होंने कहा कि वह खेलों को प्रोत्साहित करने के लिए आगे भी खेलों का सामान वितरित करते रहेंगी।