मामला छेड़खानी का 112 पर भी कॉल करने पर नहीं हुई सुनवाई

contact for advertisement and coverage gagan malik 8968691734/84

0
162

( दैनिक प्रथम न्यूज़ गगन मालिक ) मसला है पंजाबी बगा का  जो की जी टी रोड जालंधर मैं  है । आज सुबह एक महिला ( कुमारी काल्पनिक नाम ) जो की अपनी 13 साल की लड़की  के साथ पंजाबी बाग़ मैं रहती है वो अपनी घर के बहार सुबह सफाई कर रही थी तभी एक व्यक्ति वह आया और उनके साथ छेड़खानी करने लगा और अश्लील हरकते करने लगा उस अकेली महिला ने बड़ी  हिम्मत से उसका वीडियो बनाया और उसके जाने के बाद 112 पुलिस हेल्प लाइन नंबर पर फ़ोन कर के अपनी शिकायत दर्ज करवाई उसके बाद उसको थाना मकसूदां से फोन आया की वो थाना  आ जाये  वो महिला ( कुमारी ) मकसूदां थाना गयी मगर वह भी उसकी सुनवाई नहीं हुई और दुपहर 1:30 तक वह  भूखी प्यासी बैठी रही  हार कर उन्होने  अपनी शिकायत लिख कर वह नंबर लगवाया । मगर अभी तक उसकी शिकायत पर कोई करवाई नहीं हुई ।  इस तरह देखा जाये तो आम आदमी की कोई सुनवाई नहीं होती और वो भी एक महिला  आज सुबह से प्रशासन से उम्मीद लगये बैठी है की उसको इन्साफ मिले गा । आज एक औरत अपने घर पर ही सुरक्षित नहीं है तो बहार कैसे सुरक्षित रह सकती है । प्रशसन ही साथ ना दे तो कहा जाये ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here