गुरदासपुर – (कमल कुमार बंटी)-पंजाब स्टेट मिनिस्ट्रियल सर्विस यूनियन जिला गुरदासपुर के सभी विभागों के मिनिस्ट्रियल मुलाजिमों ने काले बिल्ले लगाकर अपने-अपने कार्यालयों में गेट रैलियां दूसरे दिन भी जारी रखी। इस दौरान कर्मियों ने सूबा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। वक्ताओं ने डीए की किस्तें बहाल करने, पे-कमिशन रिपोर्ट 01-01-2016 से लागू करने, कच्चे मुलाजिमों को पक्का करने, पुरानी पेंशन स्कीम बहाल करने, नई भर्ती करने आदि मांगों को लेकर आवाज उठी। साथ ही में चेतावनी भरे लफ्जों में कहा कि यदि सूबा सरकार उनकी मांगों का हल नहीं करती तो संघर्ष को और तगड़ा किया जाएगा, जिसकी जिम्मेदार पंजाब सरकार होगी। गेट रैली में पीएसएमएसयू प्रदेश सरप्रस्त रघुबीर सिंह बड़वाल, यूनियन के प्रदेश चेयरमैन (कृषि विभाग से) बलजिंदर सिंह सैनी, जिलाध्यक्ष सावन सिंह, जनरल सचिव राजदीप सिंह, चीफ लीगल एडवाइजर गुरदीप सिंह पन्नू, नरिंदर शर्मा, गुरजीत सिंह, मेनुअल, हरविंदर सिंह, प्रगट सिंह, लखविंदर सिंह, सर्बजीत सिंह, तरलोक सिंह, मनदीप सिंह, मोहन दास आदि मौजूद थे।