शहीद अमर नाथ की याद में मेले का आयोजन
– पूर्व विधायक राम कुमार चौधरी ने की शिरकत , यूथ क्लब के प्रयासो को सराहा
– 30 साल पहले शुरू हुआ कुश्ती दंगल तबदील हो गया मेले में
गुरप्रीत धुन्ना।
अग्रवाल
ऊना
दून हल्के के पहाड़ी गांव पट्टा बाडिय़ां में शहीद अमर नाथ को समर्पित मेले में कुश्ती प्रतियोगिता, कबड्डी व खेलकूद के साथ साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। पिछले 30 वर्षों से शहीद अमर नाथ की याद में कुश्ती दंगल आयोजित किया जाता था जो आज मेले में तबदील हो चुका है। भगत सिंह यूथ क्लब और स्थानीय लोगों के सहयोग से आयोजित विशेष मेले में दून के पूर्व विधायक राम कुमार चौधरी ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। राम कुमार चौधरी ने जहां खिलाडिय़ों और सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले बच्चों का हौसला बढ़ाया वहीं ऐच्छिक निधी से मेला कमेटी को 11 हजार रूपये नकद भेंट किए। राम कुमार चौधरी ने कहा कि वर्षों पहले शहीद अमर नाथ की याद में आयोजित कुश्ती दंगल आज इतने बड़े मेले में तबदील हो चुका है। जिसमें कुश्ती व कबड्डी खिलाडिय़ों समेत अन्य खेलकूद प्रतियोगिताओं में खिलाड़ी अपने जौहर दिखाते हैं जो कि गर्व की बात है। राम कुमार चौधरी ने कहा कि हमारे क्षेत्र में आयोजित होने वाले कुश्ती दंगल और मेले हमारी सभ्यता और संस्कृति के प्रतीक हैं। उन्होंने युवाओं से आहवान किया कि वह नशों से दूर रहकर खेलकूद प्रतियोगिताओं में बढ़चढ़ कर हिस्सा लें। इससे पहले पट्टा बाडिय़ां पहुंचने पर मेला कमेटी द्वारा पूर्व विधायक राम कुमार चौधरी का फूलमालाओं व पुष्प वर्षा कर गर्मजोशी से स्वागत किया गया। कबड्डी व कुश्ती प्रतियोगिता में विभिन्न टीमें के खिलाडिय़ों ने अपने जौहर दिखाए। वहीं घयाण स्कूल की छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया। इस मौके पर पूर्व विधायक राम कुमार चौधरी के साथ प्रधान रंजना देवी, उपप्रधान नेकराम ठाकुर, पति प्रधान लक्की, पूर्व प्रधान वासुदेव शर्मा, बीडीसी राम लाल, बीडीसी राम रत्न चौधरी, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के प्रधान कुलतार ठाकुर, मेला कमेटी के अध्यक्ष नरेंद्र ठाकुर, भगत सिंह यूथ क्लब के तरूण ठाकुर व सुरेंद्र ठाकुर, वार्ड पंच मधू, मिसेज ज्योति समेत अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।