Thursday, December 5, 2024

Contact Us For Advertisement please call at :
+91-97796-00900

शिव शक्ति क्लब ने मनाया शहीद भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव का बलिदान दिवस

दीनानगर
शिव शक्ति क्लब तारागढ़ी दीनानगर की ओर से प्रधान कुलदीप राज की अध्यक्षता में शहीद भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव का बलिदान दिवस मनाया। जिसमें क्लब के चेयरमैन व पूर्व पार्षद ठाकुर प्रवीण चौधरी विशेष तौर पर शामिल हुए और शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
उन्होंने कहा कि देशभक्तो ने आजादी के लिए अपनी जान कुर्बान कर दी, मगर बड़े दुख की बात है कि आज लोग उनके बलिदानों को भूलते जा रहे है। उन्होंने कहा कि देशभक्तों के बलिदान के चलते ही आज हम आजादी की सांस ले रहे है। हमें भी अपने जीवन में शहीदों की सोच पर पहरा देना चाहिए। इस मौके पर बीसी मोर्चा के जिला प्रधान सैपी सोहेल, संजीव सैनी, सन्नी ठाकुर, विक्रम महाजन, गौरव महाजन, अंशु महाजन, सोनू महाजन, लवली महाजन, दीपा ठाकुर, बोबी यादव, सोना सोहेल, मेजर सिंह, हैपी, यशपाल, राकेश कुमार, अमनदीप आदि उपस्थित थे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles