जालंधर (देव राज )– थाना 8 के इलाके मोहल्ला सराभा नगर से 4 साल का गन्नु लापता हो गया था। जिसके चलते शक जताया जा रहा था, कि आपहरण हो गया है। पुलिस हरकत में आई और आज गन्नु को ढूंढ लिया। ए.डी.सी.पी जगजीत सिहं, एसीपी सुखजिदंर सिंह, थाना प्रभारी कमलजीत सिहं ने बच्चे को परिवार को सोंप दिया।