स्कूलों की समय सारणी में बदलाव किया शिक्षा मंत्री ने
अग्रवाल
ऊना
प्रचंड गर्मी से राहत देते हुए हिमाचल के शिक्षा मंत्री गोविंद ने ग्रीष्मकालीन स्कूलों की समय सारणी में अमूल चुक परिवर्तन कर दिया है ।उन्होंने विभाग के उच्च अधिकारियों को शीघ्र अति शीघ्र इस ऋतु के तहत पड़ते स्कूलों के समय सारणी को बदलने की आदेश जारी किए हैं। अब नए आदेशों के मुताबिक सुबह 7:30 बजे स्कूल लगा करेंगे और दोपहर बाद 12:30 बजे छुट्टी हुआ करेगी ।उन्होंने 12:30 के बजाय 12:50 पर भी छुट्टी करने का एक विकल्प दे दिया है यह आदेश त्वरित जारी करने को सभी संवंधित जिला उपायुक्तों को कहा गया है।