Monday, March 27, 2023

Contact Us For Advertisement please call at :
+91-97796-00900

15 युवकों ने ब्रीजा सवार 4 युवकों पर तेजधार हथियारों से किया हमला,2 युवक गंभीर रूप से हुए घायल

जालंधर ( गगन मलिक )रामा मंडी ढिलवां चौंक के नजदीक रविवार शाम लगभग 4.30 बजे के करीब 15 अज्ञात युवकों ने ब्रीजा कार नंबर PB08-EX-0064 सवार 4 युवकों को घेर कर उनके उपर तेजधार हथियारों से ताबड़तोड़ हमला कर दिया जिसमें 2 युवकों को गंभीर चोटें आईं जिन्हे इलाज के लिए रामा मंडी स्थित निजी हॉस्पिटल में भर्ती करा दिया गया।
मौके पर पहुंचे पीसीआर टीम के एएसआई करनैल सिंह तथा ओंकार सिंह ने बताया कि मौके पर मोजूद एक युवक अर्जुनदीप सिंह पुत्र अमरजीत सिंह निवासी 64, सतकरतार नगर मॉडल टाउन ने बताया कि वे शॉपिंग करने के लिए आए हुए थे और इस दौरान 3 बुलेट तथा एक सप्लेंडर मोटरसाइकिल पर सवार लगभग 15 युवकों ने उनके उपर हमला कर दिया।
फिलहाल थाना रामा मंडी की पुलिस को सूचना दी गई थी और पुलिस ने कार को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।मामला आपसी रंजिश का बताया जा रहा है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles

%d bloggers like this: