Thursday, February 6, 2025

2 करोड़ 20 लाख के विकास कार्यों का विधायक सुशील रिंकू ने किया शुभारंभ

2 करोड़ 20 लाख के विकास कार्यों का विधायक सुशील रिंकू ने किया शुभारंभ

जालंधर 22 दिसंबर: जालंधर वेस्ट के विधायक सुशील रिंकू लगातार अपने विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों का शुभारंभ कर रहे हैं। इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए विधायक द्वारा वेस्ट क्षेत्र के अलग-अलग वार्डों में लगभग 2 करोड़ 20 लाख रुपए से गलियों के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया।
जिसमें वार्ड नंबर 74 में 12 लाख, वार्ड नंबर 33 में 25 तथा 26 लाख, वार्ड नंबर 35 में 26.20 लाख,वार्ड नंबर 36 में 32.72 लाख,वार्ड नंबर 74 में 18 लाख,वार्ड नंबर 75 में 70 लाख तथा वार्ड नंबर 77 में 12 लाख रुपए की लागत से गलियों का नवनिर्माण होगा।


विधायक ने अलग-अलग वार्डों में गलियों के निर्माण कार्य का शुभारंभ करते हुए कहा कि मेरा काम अपने इलाके में विकास कार्यों को करवा कर जनता को दरपेश समस्याओं का हल करवाना है तथा इसके लिए वह जबसे विधायक बने हैं लगातार वेस्ट क्षेत्र में बड़े बड़े विकास कार्यों को उन्होंने शुरू करवाया है। ताकि पिछले 35-40 साल पुरानी समस्या को हल किया जा सके। उन्होंने कहा कि जितने बड़े प्रोजेक्ट जालंधर वेस्ट में शुरू करवाए गए हैं शायद ही किसी विधानसभा क्षेत्र में हुए होंगे।
इस अवसर पर पार्षद मदन लाल खिंदर,पार्षद तरसेम लखोत्रा,पार्षद अनिता अंगुराल,पार्षद पति हंस राज ढल्ल,पार्षद पति बलबीर अंगुराल,पवन शर्मा,जसविंदर सिंह लड्डू,सोनू ढल्ल,तरसेम थापा,राकेश लोच,डा हरिंदर सिंह,प्रताप सारंगल,लक्की अरोड़ा,विजय सेक्रेटरी,मदन जालंधरी,मदन लाल,रमेश जैकी एवं अन्य इलाका
निवासी उपस्थित थे।

Previous article
Next article

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles