Post Views: 58
200 फुट तक हुई अवैध खनन से गांव मैराकलां के 50 में से 42 घरों का सूखा पानी, शिकायत के बाद डीसी ने टैंकर का दिया आशवासन
फकीरचंद भगत, परमानंद(पठानकोट):
रावी दरिया किनारे सटे ब्लॉक नरोट जैमल सिंह के गांव मैरा कलां के 50 में से 42 घरों का पानी अब सूख चुका है। सोमवार को आप के हलका इंचार्ज एवं एससी विंग के प्रदेशध्यक्ष लालचंद कटारुचक्क की ओर से अपने साथियों सहित गांव का दौरा किया गया। इस दौरान उन्होंने देखा कि अधिकतर घरों में पानी ही नहीं आ रहा था जबकि कुछ 7-8 घरों में पानी आ रहा था। जबकि जिन घरों में पानी नहीं आ रहा था वह अन्य घरों में हैंडपंप के जरिए पानी भरते देखे गए। मंगलवार सुबह लालचंद गांव वासियों एवं अपने साथियों सहित जिला प्रबंधकीय कांप्लेक्स में डीसी संयम अग्रवाल से मिले। उन्होंने लोगों की सारी समस्याओं संबंधी डीसी को बतलाया। गांव वासी इस मौके पर राजेश कुमार, कुंती देवी, मनीषा देवी, पंजाब दास, मंगाराम, गीता जैन, संदेश कुमारी, कृष्णा कुमारी, देवरानी, खुशियां, संध्या, भोली, परमजीत कौर, संदीप कौर, रूपलाल, लखविंदर सिंह व निशा सिंह आदि ने संयुक्त रूप से कहा कि पिछले कई वर्षों से अवैध माइनिंग से उनके घर का पानी सूखने शुरू हो गया था लेकिन, विभाग द्वारा माइनिंग माफिया के खिलाफ कोई कार्यवाही न किए जाने के चलते उनके घरों का पानी अब सूख चुका है। कटारुचक्क ने कहा कि यह हाल केवल इसी गांव का नहीं बल्कि रावी दरिया किनारे सटे लगभग सभी गांव का हो चुका है। उधर, डीसी अग्रवाल ने आप वरिष्ठ नेता लालचंद कटारुचक्क एवं गांव वासियों को आश्वासन दिया है कि वह अभी पानी का टैंकर गांववासियों की सुविधा के लिए भेजेंगे।
Like this:
Like Loading...
Related