31 मई तक गन्ना बकाया न मिलने की सूरत में शुगर मिलों के आगे देंगे धरने: चुताला

गुरदासपुर – (कमल कुमार बंटी)
पंजाब किसान मजदूर संघर्ष जिला गुरदासपुर कमेटी की बैठक गुरुद्वारा नानकसर गांव भिट्ठेविड में जिलाध्यक्ष गुरप्रीत सिंह खानपुर की अध्यक्षता में हुई। बैठक में गन्ने की बकाया राशी शुगर मिलों से लेने, संगठन ढांचा दरुस्त करने और फंड एकत्र करने को लेकर विचार विमर्श किया गया। प्रदेश नेता सविंदर सिंह चुताला, हरविंदर सिंह खुजाला, गुरप्रताप सिंह आदि ने कहा कि किसानों का गन्ना पिराई कर चीनी बेचकर स्थानीय शुगर मिलों ने करोड़ों रुपए मुनाफा कमा लिया है। किसानों का करोड़ों रुपए का बकाया बुट्टर मिल, कीड़ि मिल और मुकेरिया मिल के सिर अभी भी खड़ा है। नेताओं ने कहा कि यदि 31 मई तक इन मिलों द्वारा किसानों के खातों में पैसे न डाले गए तो किसान मिलों के आगे धरने लगाने को मजबूर होंगे।
वही, सूबा सरकार ने गेहूं की खरीद के पैसे भी अभी तक किसानों के खातों में नहीं डाले हैं। बैठक में फैसला लिया गया कि 20 जून को ट्रैक्टर-ट्रॉलियों का जत्था गुरदासपुर जिले से दिल्ली की तरफ कूच करेगा। अंत में कमेटी ने फंड एकत्र करने का प्रण भी लिया गया। इस मौके पर भजन सिंह, हरदीप सिंह फौजी, गुरमुख सिंह, सोहन सिंह गिल, रणबीर सिंह, अनोख सिंह, कैप्टन शमिंदर सिंह, सुखजिंदर सिंह, रशपाल सिंह, जोगिंदर सिंह, दविंदर कौर, अजैब सिंह आदि नेता मौजूद थे।