ब्यूरों: पंजाब के होशियारपुर जिले से बड़ी खबर आ रही है।होशियारपुर पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए 40 करोड़ की हेरोइन के साथ 3 तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से एक फॉर्च्यूनर गाड़ी भी बरामद की है।
एसएसपी नवजोत सिंह माहल ने बताया कि एसपी रविंदर पाल सिंह संधू, एएसपी तुषार गुप्ता और डीएसपी प्रेम सिंह की अगुवाई में सीआईए स्टाफ के इंचार्ज शिव कुमार ने माहिलपुर से फगवाड़ा रोड पर नाकाबंदी की हुई थी। इस दौरान पुलिस पार्टी ने फॉर्च्यूनर गाड़ी को रोका जिसमें यह तीनों तस्कर सवार थे।
पुलिस ने गाड़ी की तलाशी ली तो उसमें से 8 किलो हैरोइन और 20 लाख रुपए कैश बरामद कर लिया। आरोपियों ने फॉर्च्यूनर कार के बंपर के रेडिएटर में यह हेरोइन छिपा कर रखी थी। एसएसपी ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ की जा रही है कि वह कहां से हेरोइन खरीदकर सप्लाई किया करते थे।