जालंधर (पल्लवी): थाना लाबड़ा की पुलिस ने 2 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान शरणजीत सिंह उर्फ सन्नी पुत्र संतोष सिंह निवासी ललियां कला और कुलविंदर सिंह पुत्र अवतार सिंह के तौर पर हुई है। आरोपियों से 5 ग्राम हैरोइन बरामद की गई है। थाना प्रभारी अमन सैनी ने बताया कि उनकी टीम नाकेबंदी के दौरान बस अड्डा रामपुर ललियां मौजूद था, इसी दौरान कार में सवार 2 नौजवान पुलिस को देखकर पीछे भागने की कोशिश करने लगे जिन्हें नाके पर तैनात पुलिस मुलाजिमों ने रोककर जब उनकी तलाशी ली तो गाड़ी के डैशबोर्ड से 5 ग्राम हैरोइन बरामद की। आरोपियों पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।