505 ग्राम हैरोइन सहित कीनिया नागरिक महिला सहित 1 व्यक्ति गिरफ्तार
शाहकोट, 17 मई (शिव कुमार, देव राज)
स्थानीय पुलिस को आज उस समय बहुत बड़ी सफलता हाथ लगी जब एक कीनिया की नागरिक औरत तथा एक व्यक्ति को 505 ग्राम हैरोइन के साथ काबू किया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार एस.आई. बलकार सिंह थाना शाहकोट ने एसडीएम दफ्तर शाहकोट के पास की गई नाकाबंदी के दौरान एक कार (एचआर-55-एजी-1940) को चैकिंग के लिए रोका जिसे एक आदमी चला रहा था और पिछली सीट पर एक औरत काले रंग का हैंड बैग पकड़े बैठी थी। दोनों का नाम पता पूछने पर कार चालक ने अपना नाम शम्मी कपूर (उम्र करीब 38 वर्ष) पुत्र हंस राज कपूर वासी नजफगढ़, साऊत दिल्ली और औरत ने अपना नाम एलिजाबेथ मोटो उर्फ लिज (उम्र करीब 35 वर्ष) पुत्री मैरी निवासी डरडोरा नैरोबी-कीनिया, वर्तमान में मोहन बार्डन उत्तम नगर, नई दिल्ली बताया। औरत के हाथ में पकड़े हैंड बैग की तलाशई लेने पर उस में से 500 ग्राम हैरोइन व कार चालक शम्मी कपूर की तलाशी लेने पर उसकी कमीज की जेब में से 5 ग्राम हैरोइन बरामद हुई। दोनों के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है, जिन्हें अदालत में पेश कर 2 दिन का रिमांड हासिल किया गया है। पुलिस को उनसे पूछताछ में और भी खुलासे होने की उम्मीद है।