देव राज : ताजा जानकारी अनुसार PAP गेट-3 पर गोली चलने की सूचना प्राप्त हुई है जिसमे एक पुलिस कर्मचारी की मौके पर मौत हो गई है। मौके पर पुलिस पहुंच गई है और जांच जारी है। मृतक की पहचान 27 बटालियन के ASI परमजीत (भुक्खी) के तौर पर हुई है। सूत्रों अनुसार गोली सर्विस रिवाल्वर से चली है। मुलाजिम ने कार्बाइन लोड किया हुआ था जो पहले नीचे गिरा और उठाने पर फायर हो गया जोकि उसकी आंख में लगी।