Post Views: 157
बठिंडा, 24 अप्रैल (दीपक बेहनीवाल/कमल कटारिया)- नशे के खिलाफ चलाई गई मुहिम के तहत ज़िला पुलिस की सीआईए स्टाफ 2 टीम के एसआई गुरमीत सिंह ने नीरज कुमार पुत्र प्रेम कुमार निवासी पुराना थाना भाईका मुहल्ला बठिंडा को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 10 ग्राम हेरोइन बरामद कर सबंधित थाना कोतवाली में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।