Thursday, December 4, 2025

शराब तस्करी में नामजद भगौडा काबू

जालंधर 16 मई ( देव राज, पवन कुमार ) : जालंधर के पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर के निर्देशानुसार शहर में नशा/शराब बेचने वालों को गिरफ्तार करने के लिए चलाये गए विशेष अभियान के तहत ADCP सिटी -1 वत्सला गुप्ता व ACP (सैंट्रल) हरसिमरत सिंह के निगरानी में जालंधर के थाना डिवीज़न नंबर 2 के मुख्य अधिकारी इंस्पेक्टर सुखबीर सिंह के नेतृत्व में ASI जयपाल ने पुलिस पार्टी सहित शराब के मुकदमे में नामजद भगोड़े को आज काबू किया गया । काबू किये गए आरोपी की पहचान निक्का पुत्र नरेशधर निवासी कच्चा मोहल्ला दीप नगर जालंधर के रूप में हुई है। बता दे कि आरोपी निक्का के खिलाफ जालंधर के थाना डिवीज़न नंबर 2 में धारा 61 के एक्ट अधीन 23 जुलाई 2016 को FIR नंबर 107 दर्ज की गयी थी। माननीय मयंक मरवाहा JMIC जालंधर की अदालत में आरोपी को 12 फरवरी 2021 उक्त मामले में भगोड़ा करार दिया था। जिसे आज 16 मई 2021 को ASI जयपाल ने गुप्त सुचना के आधार पर पुलिस पार्टी सहित काबू कर लिया गया। कल आरोपी को माननीय अदालत में पेश किया जायेगा।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles