Sunday, December 22, 2024

दिन दहाड़े ज्वैलरी शॉप पर हुई लूटपाट , पुलिस जांच में जुटी

दिन दहाड़े ज्वैलरी शॉप पर हुई लूटपाट , पुलिस जांच में जुटी
बठिंडा,4 जून (दीपक बेहनीवाल/ कमल कटारिया)– बठिंडा की सबसे भीड़ भाड़ वाले धोबी बाजार में दिन दिहाड़े ज्वैलरी की शाप पर लूटपाट कर लुटेरे फरार हो गए। जानकारी मुताबक दुकान में एक महिला व पुरुष स्कूटी पर सवार होकर फैशन ज्वैलर नामक दुकान में आए, उक्त दोनों ने दुकानदार को आते ही सोने चैनी दिखाने के लिए कहा, दुकानदार जब सोने की चैनी का पैकेट लाकर से निकाल कर दिखाने लगे तो इतने में उक्त व्यक्ति ने जेब में से स्पे निकाला व दुकानदार की आंखों में मारकर चैनियों का पूरा पैकेट लेकर फरार हो गए। इस पैकेट में करीब 600 ग्राम सोने की चैनियां बताई जा रही है जिसकी बजारी कीमत करीब 8 लाख रुपए है। दूसरी और कोतवाली पुलिस दुकानदार व कर्मियों के बयान लेकर सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही हैं। जिक्रयोग है कि वारदात वाली जगह सिटी कोतवाली से मात्र 150 मीटर की दूरी पर है फिर भी पुलिस को भनक तक नही, नाही कोतवाली पुलिस से अन्य मामले ट्रेस हो रहे ना ही वारदातों पर नकेल कसी जा रही। कोतवाली थाने के अधीन आये दिन व्हीकल चोरी के मामले भी बढ़ रहे है , जांच के नाम पर सिर्फ हो रही है खानापूर्ति।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles