Thursday, December 26, 2024

शिवसेना बाला साहब ठाकरे टीम जालंधर ने मनाया श्री उदय ठाकरे जी का जन्मदिन –दीपक शर्मा(नॉर्थ प्रभारी)

जालंधर, देव राज : शिवसेना बाल ठाकरे टीम जालंधर ने गोपाल नगर क्षेत्र मेन ऑफिस में केक काटकर राष्ट्रीय प्रमुख श्री उदय ठाकरे जी का जन्मदिन मनाया, जिसमें पंजाब सचिव श्री आशीष अरोड़ा, युवा प्रधानजितेंद्र सहदेव, वार्ड नंबर 36 के प्रधान विजय कुमार, दीपक राजेंद्र कुमार, सतीश कुमार, अजय कुमार, संदीप कुमार, यशपाल, सुखदेव सिंह, वार्ड नंबर 43 के अजय कुमार, सतीश कुमार मिंकु अपने साथियों सहित शामिल हुए। इस मौके पर सभी शिवसैनिकों ने कसम खाई कि बाला साहब ठाकरे के सिद्धांतों पर चलकर जो उनके सपने अधूरे रह गए हैं उन्हें पूरा करेंगे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles