Thursday, December 4, 2025

बड़ा हादसा! जालंधर के इस पॉश ईलाके की निर्माणाधीन बिल्डिंग में दो लोगों की मौत

 

 

जालंधर, 15 सितम्बर: पंजाब के जालंधर से बड़ी खबर है। जालंधर के पुडा कांप्लेक्स के निकट निर्माणाधीन बिल्डिंग में लेंटर की तैयारी कर रहे दो मजदूरों की बिजली से करंट लगने से मौत हो गई है। हादसे की सूचना पर पुलिस और बिजली बोर्ड के कर्मचारी मौके पर पहुंचे हैं।

जानकारी के मुताबिक पुडा कांप्लेक्स में में बिल्डिंग निर्माण के दौरान आज शाम लैंटर डालने का काम चल रहा था। इस दौरान करंट लगने से दो लोगों की मौत हो गई है। मृतक की पहचान कन्हैया लाल उम्र 32 वर्ष निवासी बहराइच उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है जबकि दूसरे मृतक की अभी तक पहचान नहीं हो सकी है।

पुडा कांप्लैक्स के पास एक बिल्डिंग का निर्माण हो रहा था इसी दौरान जरनेटर और बिजली की सप्लाई के साथ लोहे की वस्तु टकराने से दोनों युवक को बिजली ने अपने चपेट में ले लिया और दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम हेतु सिविल अस्पताल भेज दिया है।

Previous article
Next article

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles