Sunday, December 22, 2024

स्वदेशी जागरण मंच का लक्ष्य स्वावलंबी भारत: वीेनू गोयल

स्वदेशी जागरण मंच का लक्ष्य स्वावलंबी भारत: वीेनू गोयल
बठिंडा(कमल कटारिया):- समाज सेविका वीनू गोयल की अगुवाई में सल्यूट टू स्किल इंडिया कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें स्वावलंबी भारत का सपना साकार करने में उल्लेखनीय योगदान देने वालों को स्वदेशी जागरण मंच द्वारा ब्यूटीशियन वह सिलाई दोनों के संचालकों को प्रशंसा पत्र वह यादगारी चिह्न देकर सम्मानित किया गया। जिला संयोजक वीेनू गोयल ने बताया कि इस कार्यक्रम में मुख्य लक्ष्य स्वरोजगार के लिए नई पीढ़ी को प्रेरित करना और जो इस क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं उन्हें उत्साहित करना है, ताकि स्वाबलंबी प्रेरित भारत के लोग सक्षम व सशक्त हो सके। इस दौरान मुख्य मेहमान के तौर पर इकबाल सिंह बबली ढिल्लों, राज्य डेलिकेट शिरोमणी अकाली दल उपस्थित हुए, जिनके साथ बलदेव सिंह ढिल्लों भी उपस्थित थे। कार्यक्रम में विशेष मेहमान के तौर पर कुलविंदर सिंह, संदीप कौर तथा कमलप्रीत कौर एमडी स्काई फीदर उपस्थित हुए। कार्यक्रम का आगाज शमां रोशन करने के बाद गणेश वंदना से किया गया। मुख्य मेहमान बबली ढिल्लों ने कहा कि आत्मनिर्भरता के क्षेत्र में कार्य कर रहे, स्वरोजगार अपना रहे समस्त लोग बधाई के पात्र हैं, जो अपनी आजीविका के साथ साथ अन्य लोगों को भी रोजगार दे रहे हैं। इस दौरान स्काई फीदर के एमडी मैडम कमलजीत कौर ने कहा कि स्किल इंडिया कार्यक्रम के अंतर्गत आधुनिक शिक्षा नीति में स्किल का महत्वपूर्ण रोल है, जिसमें अर्निंग विद लर्निंग के सिद्धांत पर शिक्षा नीति कार्य करती है। इस दौरान कार्यक्रम डायरेक्टर एमके मन्ना ने बताया कि इस कार्यक्रम में स्वदेशी जागरण मंच द्वारा 125 सैलून, 55 ब्यूटी पार्लर, 80 बुटीक संचालकों को सम्मानित किया गया। इस दौरान दिव्य ज्योति जागृति संस्थान तथा ब्रह्मकुमारी आश्रम बठिंडा से बहनों का आगमन हुआ। उन्होंने सभी को अपनी शुभकामनाएं दी। जिला संयोजक वीेनू गोयल ने बताया कि इस दौरान उपस्थित जनों को मेड इन इंडिया शीर्षक के उपलक्ष्य में लिटरेचर भी वितरित किए गए। वीेनू गोयल ने बताया कि सल्यूट टू स्किल इंडिया कार्यक्रम का लक्ष्य घर-घर रोजगार को प्रेरित करना है। उन्होंने कहा कि हमारे देश में 3.75 प्रतिशत लोग ही सरकारी नौकरियां करते हैं। इसलिए देश, समाज व परिवार की आर्थिक स्थिति को मजबूत बनाने के लिए स्वैरोजगार के क्षेत्र में लोगों को आगे आना होगा तथा सरकारों को चाहिए कि इसमें उनका भरपूर सहयोग दिया जाए। वीेनू गोयल ने बताया कि 23, 24 व 25 सितंबर को स्वदेशी जागरण मंच द्वारा ऑनलाइन वेबीनार भी करवाया जा रहा है, जिसका शीर्षक अर्थ चिंतन 2021 है। जिसमें भारत कैसे गरीब मुक्त तथा रोजगार युक्त देश बने, इस पर चर्चा की जाएगी। अंत में वीनू गोयल तथा उनकी टीम द्वारा समस्त गणमान्य जनों का धन्यवाद किया गया।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles