विवेक अग्रवाल
शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने आज छठे राज्य वितायोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती की उपस्थिति में डाईट देहलां में स्वामी विवेकानंद स्मृति पुस्तकालय का शुभारंभ किया। इस पुस्तकालय में 25 से 30 विद्यार्थियों के बैठने की व्यवस्था है।
शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर ने कहा कि इस पुस्तकालय में उच्च स्तर की प्रतियोगिताओं की तैयारी करने में काफी मददगार सिद्ध होगी। उन्होंने कहा कि इस पुस्तकालय में आईएएस, एचएएस व अन्य प्रतियोगिताओं की तैयारी करने की पुस्तकें भी उपलब्ध हैं। शिक्षा मंत्री ने कहा कि इस पुस्तकालय के खुलने से बच्चें पढ़ाई के साथ-साथ अन्य परीक्षाओं की तैयारी भी कर सकेंगे।
गोविंद ठाकुर ने नव निर्मित पुस्तकालय का निरीक्षण कर पुस्तकालय में उपलब्ध पुस्तकों के साथ-साथ अन्य व्यवस्थाओं को भी जांचा। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार छात्रों को घरद्वार पर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए कृत संकल्प है।
इस मौके पर शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर ने डाईट देहलां के प्रांगण में पौधारोपण भी किया।
इस अवसर पर उपायुक्त ऊना राघव शर्मा, राज्य परियोजना निदेशक वीरेंद्र शर्मा, अध्यक्ष शिक्षा बोर्ड सुरेश सोनी, एसडीएम ऊना डाॅ निधि पटेल, प्रधानाचार्य डाईट देवेंद्र चंदेल सहित संस्थान का स्टाफ व अन्य विभागों के अधिकारी भी उपस्थित रहे।