Saturday, December 21, 2024

अल्पसंख्यको पर अत्याचार निंदनीय : डॉ हरिदेव अग्निहोत्री

दीनानगर , ब्यूरो:
बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिन्दुओं को दिनप्रतिदिन निशाना बनाया जा रहा है। बांग्लादेश में अब तक 10 हिन्दुओं की हत्या हो चुकी है और 17 हिन्दू लापता हैं। 23 हिन्दू महिलाओं के साथ बलात्कार की खबरें आ चुकी हैं तो हाली में 160 दुर्गा पूजा पंडालों को जेहादी भीड़ ने तहस नहस कर दिया। 15 से ज्यादा मंदिरों में तोड़फोड़ और आगजनी के मामले सामने आ चुके हैं। 150 से ज्यादा हिन्दू परिवारों के घर लूट लिए गए और नोआखली के इस्कॉन मंदिर के दो पुजारी समेत 5 पुजारियों की हत्या कर दी गई। उक्त बाते हिन्दू सुरक्षा समिति के पंजाब उपप्रधान डॉ. हरिदेव अग्निहोत्री ने कहे।
पंजाब उपप्रधान डॉ. हरिदेव अनहोत्री ने हिंसा की निंदा करते हुए कहा कि बांग्लादेश, पाकिस्तान, अफगानिस्तान में गत कई दिनों से अल्पसंख्यक हिंदू और सिख लोगों के ऊपर अत्याचार किए जा रहे हैं। जिसको लकेर अमेरिका सहित यूएनए द्वारा भी इसका विरोध जताया गया है। उन्होंने केंद्र सरकार से बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हो रही हिंसा को रुकवाने के साथ ही हिंदुओं को सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग भी की और हिन्दुओं पर हो रहे आक्रमणों और अत्याचारों को रोकने के लिए कड़े कदम उठाए। उन्हें न्याय देकर उनको मुआवजा भी दिलाया जाए। उन्होंने संयुक्त राष्ट्र से अल्पसंख्यक हिंदुओं पर अत्याचार रोकने के लिए बांग्लादेश में शांति सेना भेजने की अपील भी की ।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles