(जालंधर दीपक सैनी)शहर में तक़रीबन 48 करोड़ की लागत से LED स्ट्रीट लाइट्स का काम शुरू हुआ था, जो सभी वार्डो में लग रही थी, नगर निगम कई दिनों से अपने काम को बड़ी खूबसूरती से करती आ रही है, अगर इसी तरह कार्य चलता रहा तो जालंधर स्मार्ट सिटी में नंबर 1 पर आजायेगा,
कुछ समय से नगर निगम ने स्ट्रीट लाइट के काम का कॉन्ट्रैक्ट HPL कंपनी को दिया है, HPL कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर संजीव सिंह, प्रोजेक्ट सुपरवाइजर मोहम्मद काशिव एवं फील्ड सुपरवाइजर संजीव कुमार इन सभी कर्मचारियों ने अपनी ड्यूटी बाखूबी निभाई, जालंधर के हर वार्ड को इन्होंने LED से जगमगा दिया है, लोगो का कहना है कि जिस तरह led से वार्ड चमकाया गया है, उसी तरह बाकी कार्य भी किये जायें, हाला की कई वार्ड में अभी हालात बहुत खराब है, इसमे कई कॉउंक्लरो की कमी भी है, जैसे कचरा डंप के लिए कोई कूड़ादान बॉक्स नही है, लोगो की घरो के बाहर नाम प्लेट नही है, कई जगह तो स्ट्रीट लाइट भी नही है, वार्ड के सभी कॉउंक्लरो अपने वार्ड में एक एक बार घूमे और बनती जिमेदारी निभाये,