Sunday, December 22, 2024

ऊंना में हिमाचल सहप्रभारी संजय दत्त ने कांग्रेस की मीटिंग में की शिरकत,2022 के चुनावों को लेकर दिए टिप्स, बीजेपी पर जमकर निकाली भड़ास

  • ऊना ,विवेक अग्रवाल ,
    ऊंना में आज देर शाम कांग्रेस की अहम बैठक हुई। इस बैठक में हिमाचल सह प्रभारी संजय दत्त ने मुख्य रूप से शिरकत की इस दौरान जिले के तमाम बड़े नेता और कार्यकर्ता सहित तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे इस मीटिंग में हिमाचल सहप्रभारी संजय दत्त ने आने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ता को अहम टिप्स दिए और आने वाले विधानसभा में इस बार पार्टी को जीत को लेकर अभी से मैदान में डटे जाने की बात कही वही इस मौके पर उन्होंने केंद्रीय नेतृत्व प्रियंका गांधी और राहुल गांधी की भी जमकर तारीफ की उन्होंने कहा कि आज देश महंगाई बेरोजगारी से गुजर रहा है। कोरोना काल में काफी लोगों की मौत हुई है। कोरोना काल में लोगों को ऑक्सीजन की कमी से जूस कर दम तोड़ते देखा गया और ऑक्सीजन ना मिलने के कारण मरे हुए लोगों के शवों को नदी में बहाने पर मजबूर होना पड़ा आज महंगाई चरम पर है और बीजेपी यह कह रही है कि वैक्सीनेशन पर हुए खर्च को पूरा किया जा रहा है इसलिए महंगाई बड़ी है हिमाचल सह प्रभारी संजय दत्त ने वैक्सीनेशन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फोटो लगाए जाने को लेकर भी सवाल खड़े किए महंगाई को लेकर बीजेपी ने नारा दिया था लेकिन बीजेपी ने लोगों को गुमराह किया है और आज सरकार को बने 7 साल हो गए हैं। लेकिन जनता द्वारा कोई वायदा पूरा नहीं किया है। उन्होंने कहा कि आज देश में कई राज्यों में ऐसी घटना हो रही है वहां पर कोई बीजेपी के नेता नहीं पहुंच रहे हैं। लेकिन प्रियंका गांधी और राहुल गांधी वहां पर जरूर पहुंच रहे हैं और उनके इंसाफ के लिए उनके साथ खड़े हो रहे है उन्होंने हाथरस और लखीमपुर खीरी में हुई घटना का जिक्र करते हुए इसे बीजेपी का एरोगेंट बताया उन्होंने कहा की विपक्ष द्वारा जब जब लोगों के मुद्दे उठाए जाने की बारी आती है तो सदन को बीजेपी द्वारा चलने नहीं दिया जाता है। विपक्ष की आवाज को दवाया जाता है उन्होंने कहा कि अब अन्य राज्यों में चुनाव आ गए हैं तो बीजेपी ने तीनों कृषि कानून बिल को वापस लेने की बात कही है जबकि इनके ही सांसद साक्षी महाराज का बयान आया है कि चुनावों के बाद फिर से कृषि बिल्लो को लाया जाएगा आज हिमाचल प्रदेश में जयराम सरकार के पास विपक्ष के सवालों का जवाब नहीं है और कांग्रेस सरकार के समय में चलाई गई योजनाओं को बंद किया जा रहा है जय राम सरकार अपने द्वारा किए गए कोई चार विकास कार्य नही बता पा रही है
    वही मीडिया से बात करते हुए हिमाचल से प्रभारी संजय दत्त ने बताया कि कांग्रेस पार्टी द्वारा जन जागरण अभियान शुरू किया गया है यह अभियान 14 नवंबर से लेकर 30 नवंबर तक चलाया जाएगा। इसका मुख्य अध्यक्ष बीजेपी की जन विरोधी नीतियां महंगाई बेरोजगारी और अन्य पिछड़े वर्गों के साथ अत्याचार जो हो रहा है उसकी आवाज़ को उठाना है। इसलिय जन जागरण अभियान शुरू किया गया है हम घर घर जाकर भारतीय जनता पार्टी की कमियों को उजागर करेंगे और बीजेपी जो कुंभकरण की नींद सो रही है उसको नींद से जगाना है ।वहीं हिमाचल सह प्रभारी संजय दत्त से जब पाकिस्तान प्रधानमंत्री को कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू द्वारा अपना बड़ा भाई बताने का सवाल किया तो उस पर उन्होंने कुछ भी बोलने से साफ मना कर दिया ।उन्होंने कहा कि वह हिमाचल के सह प्रभारी है और और मैं पंजाब के विषय में कुछ नहीं बोल सकता बह भी नवजोत सिद्दू के वयान से अपना पल्ला छुड़ाते दिखे।
    वही कंगना द्वारा दिए गए बयान पर उन्होंने कहा कि जिन की बुद्धि भ्रष्ट हो गई हो और चीफ पब्लिसिटी के लिए ऐसी तुष्ट बातें कर रही है उस पर प्रतिक्रिया देना अच्छी बात नहीं है ।जो हमारी आजादी को स्वतंत्रता संग्राम को भीख के नाम से संबोधित करती है उसको देश में रहने का कोई अधिकार नहीं है विडंबना इस बात की है कि बीजेपी सरकार का पूरी तरह से सरक्षण है। जिस कारण वह इस प्रकार की देश विरोधी बातें कर रही है। इन बातों पर किसी भी बीजेपी नेता ने इसका विरोध नहीं किया है ।जबकि देश का हर व्यक्ति इस के बयान पर थू थू कर रहा है।
Previous article
Next article

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles