Sunday, December 22, 2024

जालंधरः बस स्टैंड गोलीकांड का मुख्य आरोपी गिरफ्तार…

  • जालंधरः बस स्टैंड गोलीकांड का मुख्य आरोपी गिरफ्तार….

जालंधर, अमिता शर्मा : पुलिस कमिश्नर नौनिहाल सिंह के दिशानिर्देशों पर थाना 6 की पुलिस ने बस स्टैंड गोली कांड के मुख्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया है। जिसकी पहचान अरमान टूर एंड ट्रैवल कंपनी के मालिक संदीप सिंह उर्फ रिंकू पुत्र दुनी चंद निवासी गांव गोपाल पुर थाना भोगपुर के तौर पर बताई गई है।

इस संबंध में जानकारी देते हुए एसीपी गुरप्रीत सिंह ने बताया कि 26-11-2021 को कवि कुमार उर्फ पवन पुत्र बलदेव राज निवासी अर्जुन नगर के ब्यानों पर धारा 302/307/120बी/148/149 आईपीसी 25/54/59 आर्मस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था। इसी मामले में आरोपी को उस वक्त गिरफ्तार किया जब वह डिस्कवर मोटरसाइकिल पर सवार होकर जा रहा था। आरोपी को अदालत मे पेश करके पुलिस रिमांड पर लेकर उससे पूछताछ की जाएगी कि इस मामले में और कौन-कौन आरोपी थे। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले बस स्टैंड पुल के नीचे शराब पार्टी के दौरान हमला करके गोलियां चला दी थी। जिसमें लक्की गिल की मौत हो गई थी और उसका साथी भी घायल हुआ था।

Previous article
Next article

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles