Monday, December 23, 2024

शुक्रवार को 98 लोग पाएं गए कोरोना पॉजिटिव, 1 की मौत

–112 लोग हुए स्वस्थ, कुल 9053 ने दी कोरोना को मात
फकीरचंद भगत, गुरदासपुर: कोरोना वायरस ने जिले में पूरी तरह से तांडव मचाया हुआ है। शुक्रवार को एक और कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो गई जबकि 98 लोग पाजिटिव पाए गए। उधर 112 लोगों ने कोरोना पर फतेह हासिल की है। उधर, सेहत विभाग के अधिकारियों का कहना है कि यदि गाइडलाइंस का पूरी तरह से पालन नहीं किया गया तो आने वाले महीनों में कोरोना पूरी तरह से तबाही मचा सकता है। सिविल सर्जन डा. विजय कुमार ने बताया कि जिले में लगातार कोरोना की रफ्तार बढ़ती ही जा रही है। इसका मुख्य कारण यह है कि लोग पूरी तरह से गाइडलाइंस का पालन नहीं कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि जिले में अब तक 445735 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं। इनमें से 426875 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव मिली है जबकि 10455 लोग कोरोना पाजिटिव पाए गए है। वहीं 323 लोगों की कोरोना के चलते जान चली गई है। हालांकि 9053 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं। 
यहां रखे गए मरीज गुरदासपुर-बटाला-9अन्य जिलों में-88मिलिट्री अस्पताल-8केंद्रीय जेल -26 

कोरोना की दूसरी लहर खतरनाक-डी.सी मोहम्मद इशफाक का कहना है कि कोरोना का दूसरी लहर बेहद खतरनाक है। इस लहर को तोड़ने के लिए गाइडलाइंस का पालन करना बेहद जरूरी है। जिला प्रशासन अपनी तरफ से इस महामारी को हमेशा के लिए खत्म करने के लिए तमाम प्रयासों में जुटा हुआ है। लोगों का भी नैतिक क‌र्त्तव्य बनता है कि वे अपनी जिम्मेदारी को समझते हुए सरकार व सेहत विभाग का सहयोग करें।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles