फकीर चंद भगत, पठानकोट जन कल्याण सेवा समिति ने ट्रैफिक एजुकेशन सेल के साथ मिलकर रामलीला ग्राउंड के पास ट्रैफिक जागरूकता सेमिनार लगाया। इस दौरान सेल के इंचार्ज प्रदीप कुमार ने स्थानीय लोगों व वाहन चालकों को सरकार की ओर से कोविड-19 को लेकर जारी की गई नई हिदायतों के बारे जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सरकार की तरफ से कोविड-19 को लेकर जारी की गई नई हिदायतों अनुसार 27 मार्च को सुबह 11 से 12 बजे तक कोरोना महामारी का शिकार हुए लोगों को श्रद्धांजलि देते हुए सड़क पर कोई भी वाहन न चलाया जाए। उन्होंने कहा कि सरकार की नई गाइडलाइन का पालन कर शहरवासी जिम्मेदार नागरिक की भूमिका निभाए। घर से बाहर निकलने से पहले मास्क जरूर पहने। इस मौके पर एएसआई प्रदीप कुमार, एएसआई मंजीत सिंह, चेयरमैन विजय पासी, राकेश खन्ना, अवतार अबरोल, प्रिंसिपल राममूर्ति शर्मा आदि उपस्थित थे।