Thursday, December 5, 2024

Contact Us For Advertisement please call at :
+91-97796-00900

रानी प्रतिभा वीरभद्र सिंह ने सुपुत्र टिक्का विक्रमादित्य सिंह सहित ज्वालामुखी मंदिर में की विधिवत पूजा अर्चना

रानी प्रतिभा वीरभद्र सिंह ने सुपुत्र टिक्का विक्रमादित्य सिंह सहित ज्वालामुखी मंदिर में की विधिवत पूजा अर्चना

विवेक अग्रवाल
ऊना:
मंडी लोकसभा क्षेत्र से सांसद एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्षा रानी प्रतिभा वीरभद्र सिंह शिमला ग्रामीण से विधायक टिक्का विक्रमादित्य सिंह ने विश्व विख्यात माता ज्वालामुखी जी के मंदिर में विधिवत रूप से पूजा अर्चना कर मां का आशीर्वाद लिया व प्रदेश के हर प्राणी के सुख समृद्धि की कामना की। इस अवसर पर उनके साथ ज्वालामुखी से युवा तुर्क पूर्व विधायक संजय रतन भी अन्य कांग्रेस जनों के साथ उपस्थित रहे। सनद रहे कि इन दिनों रानी प्रतिभा वीरभद्र सिंह पूरे हिमाचल के दौरे पर निकली हुई है। प्रदेश काग्रेंस अध्यक्षा बनने के बाद वह कांग्रेस को एकजुट करने के लिए प्रयास कर रही है , साथ ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं को आम विधानसभा चुनावों के लिए कमर कसने हेतु प्रेरित कर रही है । वह पार्टी में नई जान फूंकने के लिए रात दिन मेहनत कर रही है ।दीगर बात यह है कि रानी प्रतिभा वीरभद्र सिंह ने पूरे हिमाचल में आज तक जहां भी जनसभा की,वहां लोगों का हुजूम देखते ही बनता था रामपुर और आनी में हुई जनसभा इसका ताजा उदाहरण है, जहां जनसभा स्थल में तिल धरने के लिए जगह नहीं बची थी।काग्रेंस के लोग वोलते हैं कि कांग्रेस आलाकमान ने हिमाचल में सही मौके पर सही निर्णय लेकर एक राजनीतिक सूझबूझ का परिचय दिया है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles