Sunday, December 22, 2024

गोल्ड खरीदने आए नौसरबाज 5 लाख रुपए के डायमंड गोल्ड लेकर फरार, पुलिस देरी से पहुंची…

जालंधर 3 अप्रैल (देव राज ) इस समय जालंधर से बड़ी खबर आ रही है जालंधर के अत्यंत भीड़ भाड़ वाला क्षेत्र पापड़ीया बाजार में स्थित जीवा ज्वेलर्स में गोल्ड खरीदने आए लुटेरों ने गोल्ड लेने के बहाने करीब 5 लाख रुपए के सोने के रिंग और डायमंड के रिंग लेकर फरार हो गए। दुकान मालिक ने बताया कि आज करीब 1:00 बजे कुछ युवक उसके दुकान पर आकर कहा कि सोने कीअंगूठियां खरीदनी है और सामान दिखाने को कहा और देखते ही देखते नौसर  बाज ने वहां से पांच लाख के करीब की  डायमंड की अंगूठियां बड़ी ही चालाकी से अपने पर्स में डालकर फरार हो गया। हुई चोरी की वारदात दुकान पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। सबसे बड़ी बात यह रही कि दोपहर 1:00 बजे की घटना के बाद पुलिस को तुरंत सूचित किया गया लेकिन पुलिस  2 घंटे बाद मौका ए वारदात पर पहुंची जिससे कि दुकानदार में दुकानदारों में काफी रोष देखने को मिला।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles