जालंधर, देव राज: आजाद हिंद सेना की ओर से आज स्वर्ण पार्क में मीटिंग रखी गई। जिसमें सिंबू को युवा जिला प्रधान लगाया गया। बैठक की अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष सूरज भारतीय ने की। हिंद सेना की रूपरेखा विकास जोशी पंजाब चेयरमैन व गुलशन डोगरा उप चेयरमैन ने की । इस मीटिंग में राष्ट्रीय कार्यकारिणी के अतिथि के तौर पर बाली मौजूद थे और उपाध्यक्ष वीरेंद्र पाल, पुनीत कुमार, हैप्पी, मीनू, रोहित, गगन, संजीव, गुरदीप बली, हैप्पी, मनीष, मामा, सादिक अंसारी, सुनील चोपड़ा और बहुत सारे साथी मौजूद थे।