Sunday, December 22, 2024

आयोजन: राष्ट्रीय लोकनीति पार्टी द्वारा शिमला शहर के लिए विकास विजन डाक्युमेंट पर जनमानस की राय जानने के लिए आज कालीवाड़ी में आयोजन

आयोजन आज कालीवाड़ी में

अग्रवाल, ऊना
राष्ट्रीय लोकनीति पार्टी द्वारा शिमला शहर के लिए विकास विजन डाक्युमेंट पर जनमानस की राय जानने के लिए शिमला के कालीबाडी़ हाल में आज 10 अप्रैल 2022 सायं 2 बजे से 4 बजे तक बैठक का आयोजन किया जा रहा है। हालांकि पार्टी ने शिमला के विकास के लिए अपना 25 सूत्रीय विज़न बनाया है उसे भी जनता के सामने रखेगी और लोगों से उसे और प्रभावी कैसे बनाया जाए इस पर भी विचार विमर्श किया जाएगा। पार्टी ने शिमला नगर निगम को सबसे बेहतर बनाने और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्थपित करने के लिए जिन विषयों को रखा है उसमें शिमला की ऐतिहासिकता को स्थापित करना, निगम को स्वायत बनाना, पर्यटकों को आकृष्ट करने के लिए नए स्थलों का विकास करना, परिवहन के लिए आधुनिक तकनीक से नए विकल्प तैयार करना ताकि शहर को रोज़ाना होने वाले सड़क जाम से निजात दिलाई जा सके, शहर को बिजली की खुली तारों को भूमिगत करवाना, पार्किंग की उचित व्यवस्था करना, स्वास्थ्य की व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए आधुनिक संयुक्त स्वास्थ्य केंद्र की व्यवस्था करना ताकि राज्य स्तरीय बड़े अस्पतालों में अनावश्यक भार न पड़े। वरिष्ठ नागरिकों के लिए सीगल विंडो हेल्थ फेसिलेटी का प्रावधान किया जाएगा ताकि उन्हें अलग-अलग जगह परेशान न होना पड़ें। महिलाओं की सुरक्षा को प्रथिमिकता के आधार पर सुनिश्चित करना, शहर को स्वच्छ रखने हेतु कूड़ा / सिवरेज निस्तारण, आधुनिक शौचालय का निमार्ण, प्रत्येक वार्ड में पार्क, जिम, पुस्तकालय आदि सभी आवश्यक जरूरतों की पूर्ति करना शामिल है। इसके अलावा शहर में प्रतिवर्ष 1000 रोजगार के नए अवसर तैयार करना और 24X7 बिजली व् साफ पानी की आपूर्ती सुनिश्चित करना है। इसके अलावा जो भी जनता के सभी सुझाव प्रार्थनीय हैं। पार्टी शहर की जागरूक जनता से अपील करती है कि बैठक में पहुंच कर अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles