Sunday, December 22, 2024

अब सरकार के समक्ष ही फूटने लगा है आम जनता का गुस्सा : राणा

अब सरकार के समक्ष ही फूटने लगा है आम जनता का गुस्सा : राणा
कांगड़ा में मुख्यमंत्री की जनसभा के दौरान सरकार से परेशान महिलाएं हुईं सरकार के खिलाफ मुखर

संवाददाता
हमीरपुर 5 मई
सरकार की नाकामी अब सरकारी समारोहों में मुखर होने लगी है। यह बात प्रदेश कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष एवं विधायक राजेंद्र राणा ने यहां जारी प्रेस बयान में कही है। राणा ने कहा कि कांगड़ा में पेंशन सम्मान समारोह के दौरान एक तरफ बीजेपी सरकार के मुखिया मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की भाषणबाजी हो रही थी तो उसी समारोह में दूसरी ओर मूलभूत समस्याओं से परेशान ग्रामीण महिलाओं का टोला हाहाकार मचाए हुए था। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के भाषण के दौरान सरकार की कारगुजारी को लेकर ग्रामीण गृहणियां कैमरे के सामने सरकार की नाकामी को सरेआम उजागर कर रही थीं। जो यह बताने के लिए काफी है कि अब आम नागरिक बीजेपी सरकार के खिलाफ सरेआम मुखर होने लगा है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण गृहणियों ने जहां बेरोजगारी को लेकर सरकार पर जमकर निशाना साधा वहीं दूसरी ओर लगातार बढ़ रही महंगाई को लेकर भी महिलाओं का गुस्सा सातवें आसमान पर था। महिलाओं का कहना था कि शिक्षित बेरोजगार युवा घरों में बेकार बैठ कर मारे-मारे फिर रहे हैं और बुजुर्गों की पेंशन पर अपना गुजारा कर रहे हैं। महिलाओं ने कहा कि दिहाड़ीदार मजदूर खाने का तेल महंगा होने के कारण तड़का लगाने से भी अवाजार हो चुका है। मजूदर वर्ग को रसोई की मूलभूत सुविधाएं पूरी करने में भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। रसोई गैस महंगी, खाने-पीने का सामान महंगा, पशुओं का चारा महंगा ऐसे में दिहाड़ीदार मजदूर करे तो करे क्या। सरकार आम नागरिकों के मुद्दों पर न कुछ बोलना चाहती है और न कुछ सुनना चाहती है, न ही कोई राहत देना चाहती है। ऐसे में बीजेपी सरकार के राज में आम आदमी का जीना दुश्वार हो चुका है। राणा ने कहा कि आम आदमियों का सरकार की कारगुजारी को लेकर यह गुस्सा निश्चित तौर पर बीजेपी का सूपड़ा साफ करेगा। उन्होंने कहा कि जनता की तकलीफ की सच्चाई इस बात से उजागर होती है कि जनता अब सरकार के सामने सरकार की कारगुजारी को लेकर सरेआम मुखर हो रही है। जो कि यह स्पष्ट संकेत करता है कि आने वाले विधानसभा चुनावों में प्रदेश की जनता अब फिर से कोई गलती करने वाली नहीं है। दूसरी ओर कांग्रेस की जनसभाओं में उमड़ता जोश बता रहा है कि जनता अब चुनाव का बेसब्री से इंतजार कर रही है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles