Thursday, March 30, 2023

Contact Us For Advertisement please call at :
+91-97796-00900

अमृतपाल सिंह के खिलाफ कल ईसाई समुदाय पीएपी चौक जालंधर में खोलेगा मोर्चा

अमृतपाल सिंह के खिलाफ कल ईसाई समुदाय पीएपी चौक जालंधर में खोलेगा मोर्चा

जालंधर 16, अक्टूबर (शैली अल्बर्ट ):
प्रभु यीशू मसीह पर की गई विवादित टिप्पणी के बाद अब ईसाई समुदाय अमृतपाल सिंह के खिलाफ कल मोर्चा खोलने की तैयारी की गई है। इसाई समुदाय ने ऐलान किया कि वह 17 अक्टूबर यानि सोमवार को जालंधर के पीएपी चौक जाम करेंगे। दरअसल ईसाई समुदाय का कहना है कि अमृतपाल सिंह ने प्रभु यीशू मसीह को लेकर जो विवादित बयान दिया है वह सरासर गलत है। उन्होंने कहा कि अमृतपाल सिंह इस तरह के बयान देकर युवाओं को गुमराह कर रहे हैं और राज्य का माहौल खराब करने की कोशिश कर रहे हैं। ऐसे में वह जांलधर पीएपी चौक को जाम कर रोष प्रदर्शन करेंगे।
समुदाय ने इस मामले में जालंधर पुलिस कमिश्नर को मांग पत्र देकर भड़काऊ बयानों को रोकने की मांग की है।
बता दें कि पहले तरनतारन ओर कई चर्चों पर हमले हुए जिसको लेकर समुदाय ने रोष प्रदर्शन किया। परंतु पंजाब सरकार और पंजाब पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। जब 27 सितम्बर को पंजाब बंद की आह्वान किया गया तो पंजाब सरकार और डीजीपी पंजाब ने आश्वासन दिया कि जल्द दोषियों को गिरफ्तार किया जायेगा। तत्पश्चात पंजाब बंद की काल को वापस लिया गया था। ईसाई भाईचारे ने पंजाब सरकार और डीजीपी पंजाब पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि जब इसाई भाईचारे ने तारांतरण में हुए घटना को संज्ञान लेते हुए 27 सितंबर को पंजाब बंद की घोषणा की थी तब डीजीपी पंजाब पुलिस ने समादय से बैठक कर जल्द दोषियो को गिरफ्तार करके सख्त कानूनी कार्रवाई करने का वादा किया था जिसके कारण पंजाब बंद की काल वापस लिया गया था। वही मुख्यमंत्री भगवंत मान ने चर्चों की सुरक्षा करने का भरोसा दिया गया था। लेकिन न तो चर्च की सुरक्षा के लिए कोई भी पुख्ता इंतजाम नहीं किया गया और न ही कोई गिरफदारी हुई। उन्होंने दोष लगाया कि न तो पंजाब पुलिस कोई कार्यवाई कर रही हैं और न ही आम आदमी पार्टी की पंजाब सरकार इस मुद्दे को गंभीरता से नहीं ले रही। जिसके कारण पंजाब का माहौल दिन व दिन बिगड़ता जा रहा है। ईसाई भाईचारे ने कहा कि अगर आने वाले दिनों में पंजाब का माहौल बिगड़ा है तो इसकी सारी जिम्मेवारी आप की पंजाब सरकार की होगी। पंजाब सरकार की नाकामी के कारण इसाई समुदाय के लोग सड़कों पर उतरने के लिए मजबूर हुए हैं।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles

%d bloggers like this: