अपनी कार्यशैली की बदौलत अलग पहचान वनाई गोविंद ठाकुर ने
ऊना, अग्रवाल: सहायक अभियंता गोविंद सिंह ठाकुर लोक निर्माण विभाग ऊना डिवीजन नंबर वन से पदोन्नत होकर जूनियर इंजीनियर के रूप में लोक निर्माण विभाग के सब डिविजन वाली चौकी में गए थे । यह डिवीजन थलौट के अंतर्गत पड़ता है और सिराज विधानसभा क्षेत्र में आता है।
उन्होंने कनिष्ठ अभियंता के रूप में कुल्लू , किलाड़, जंजेहली व थलौट डिवीजन में कार्य किया। अब यह असिस्टेंट इंजीनियर के रूप में ऊना डिविजन में आ गए हैं । इन्होंने अपने सिविल इंजीनियरिंग का डिप्लोमा राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज हमीरपुर से किया है।उनहोंने एक अपनी अलग पहचान अपनी कार्यशैली की वदोलत अपने विभाग में वनाई है , जिसके चलते प्रतयेक वरिष्ठ अधिकारी भी उनका कायल हो चुका है ।