ऐवलन गर्ल्स स्कूल पठानकोट में चर्च ऑफ नॉर्थ इंडिया डायसेस ऑफ चंडीगढ़ के नेतृत्व में आयोजित पांच दिवसीय कैंप सफलतापूर्वक संपन्न
— यूथ चर्च की रीड की हड्डी हैं – बिशप डेंजल पीपल्स
पठानकोट, शैली अल्बर्ट: ऐवलन गर्ल्स स्कूल पठानकोट में पांच दिवसीय कैंप का आयोजन चर्च ऑफ नॉर्थ इंडिया डायसेस ऑफ चंडीगढ़ के नेतृत्व में आयोजित किया गया। इसमें चर्च ऑफ नार्थ इंडिया के अलग-अलग पासटोरेट से आए बच्चों और नौजवानों ने हिस्सा लिया। कैंप का उद्घाटन बिशप डेंजल पीपल्स द्वारा किया गया। कैंप के दौरान बहुत सी गतिविधियां, एक्शन सांग, बाइबल क्विज करवाई गई।
इस दौरान पास्टर जॉन पीटर और पास्टर राजीव मसीह ने नौजवानों को प्रभु से वचनों में से सिखाया। इस मौके पर चर्च ऑफ नॉर्थ इंडिया के बिशप ने कहा कि यूथ कलीसिया का एक अहम हिस्सा हैं और चर्च की ताकत हैं। अगर युवा हमारे साथ हैं तो चर्च का विकास होता है। युवा ने ही चर्च को आगे संभालना है। यूथ को बढ़ावा देने के लिए यह कैंप बहुत जरूरी है। इस दौरान उन्होंने उन सबका धन्यवाद किया जिनके द्वारा यह कैंप सफलतापूर्वक आयोजित किया गया। इसमें पास्टर रमेश, पास्टर तस्वीर नाहर, सुजैना अगस्टिन जार्ज ने साथ मिलकर इस कैंप को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई। इस मौके पर उन्होंने प्रिंसिपल मनजीत मल एवलन गर्ल्स स्कूल पठानकोट , प्रिंसिपल रोमिला चंद सेंट थॉमस स्कूल पठानकोट, डिकन मती, डिकन विजय ,डिकन मनदीप और स्कूल स्टाफ का भी धन्यवाद किया।