Thursday, December 4, 2025

बंगाणा में थ्रो बॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ

बंगाणा, 27 सितंबर( विवेक अग्रवाल):
जिला ऊना के आर्य पब्लिक स्कूल बंगाणा में ब्लाक स्तरीय थ्रो बॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ पंचायत समिति बंगाणा के अध्यक्ष देव राज शर्मा ने किया।इस अवसर पर पंचायत समिति बंगाणा के अध्यक्ष देव राज शर्मा ने कहा आज प्रतियोगिता का जमाना है। ऐसे में प्रतियोगिता से बच्चों की प्रतिभा में निखार आता है। साथ ही आगे बढऩे की इच्छा उत्पन्न होती है। उन्होंने कहा कि खेलकूद जैसी प्रतियोगिताओं में बच्चों को अनिवार्य रूप से भाग लेना चाहिए। आज के युवा शिक्षा के साथ खेलों में भी अपना भविष्य बना रहे हैं। क्योंकि प्रतिभा छिपाने से छिपती नहीं है और व्यक्ति के अंदर हुनर है तो उसे सामने लाना चाहिए।शर्मा ने कहा कि खेलों के लिए सरकार भी पूरी तरह से सहयोग प्रदान करती है। पहले जिले के खिलाड़ी राज्य स्तर तक ही प्रतिभा दिखा पाते थे, लेकिन अब ऐसा नहीं है। ग्रामीण इलाकों से भी प्रतिभाएं निखरकर देश व विदेशों में कमाल दिखा रही हैं। थ्रो बॉल फेडरेशन के अध्यक्ष अमन शर्मा ने कहा कि थ्रो बॉल खेल वालीबॉल से मिलता-जुलता हुआ खेल है। इसमें अंतर सिर्फ इतना है कि खिलाड़ी वालीबॉल में गेंद को होल्ड नहीं कर सकता। जबकि थ्रो बॉल में खिलाड़ी गेंद को होल्ड करने के साथ विपक्षी पाले में स्विंग कराकर भी फेंक सकता है। जिस टीम से गेंद गिरेगा वो उसे अंक गंवाना पड़ता है। थ्रो बॉल प्रतियोगिता के अव्वल खिलाडियों को हरियाणा में 29 से 31 अक्तृबर में होने वाली राष्ट्र स्तरीय खेल प्रतियोगिता में भाग लेने का सुअवसर मिल सकता है। इस खण्ड स्तरीय प्रतियोगिता में पांच टीमें भाग ले रही है। इस मौके पर प्रवीण कुमार,अशोक कुमार,जोगिन्द्र देव आर्य,नरेश कुमार,यशवीर,सीमा,इन्दु,तृप्ता,ममता समेत कई लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles