Sunday, December 22, 2024

बस्ती बावा खेल गुरूद्वारे के बाहर से दिन दहाड़े मोबाइल स्नैचिंग वारदात

जालंधर, महेश रहेजा:  आज बस्ती बावा खेल नजदीक गुरुद्वारा गुरु नानक दरबार कटहरा मोहल्ला के पास से एक व्यक्ति से सुबह 10:20 पर मोबाइल छीन कर लुटेरे फरार हो गएl हरिराम ने बताया कि वह सोडल रोड पर रहते हैं और अपनी बेटी को ट्यूशन पर छोड़ने के लिए आए थे और फोन पर बात करने के लिए गुरुद्वारे के बाहर रुके थे, पर पीछे से आकर दो युवक जो कि स्प्लेंडर मोटरसाइकिल पर आए और मोबाइल छीन कर फरार हो गए l
तेज होने के कारण में मोटरसाइकिल का नंबर नोट भी नहीं कर पाया l हरिराम ने बताया कि वह लेबर का काम करते हैं और बड़ी मुश्किल से पैसे जोड़कर मोबाइल लिया था l
वहां से गुजर रहे लोगों द्वारा पुलिस को फोन किया गया पर तकरीबन 40 मिनट बाद पुलिस डिपार्टमेंट से ड्यूटी अफसर पहुंचे जिन्होंने वहां आकर शिकायत दर्ज की और आसपास के कैमरे चेक किए गएl
लोगों ने बताया की कटेहरा मोहल्ला में आये दिन छीना छपट्टी की वारदातें होती रहती हैं पर पुलिस की ढीली कार्य प्रणाली और उत्पीड़न के कारन शिकायत दर्ज नहीं करवाई जाती l लोगों का कहना हैं की बस्ती बावा खेल और आस पास के इलाकों में शरेआम नशा बिकता है जिस वजह से नशेड़ी बिना किसी डर से लूटने और चोरी की वारदातों को अंजाम देते हैंl
ड्यूटी अफसर एएसआई शिंगारा सिंह और एएसआई कुलविंदर सिंह द्वारा हरिराम को आश्वासन दिया क्या कि वह जल्द से जल्द मोबाइल को ट्रेसिंग पर लगा कर लुटेरों का पता करवाएंगेl

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles