बस्ती दानिशमंदा में बिजली की तार गिरने से एक व्यक्ति हुआ घायल, हल्का विधायक श्री सुशील रिंकू जी मौके पर पहुंच घटना का लिया जायजा
जालंधर , 16 मई ( शिव कुमार ): बस्ती दानिशमंदा में आज दोपहर को बिजली का करंट लगने से एक व्यक्ति घायल हो गया । हादसा सम्बन्धी सूचना मिलते ही हल्का विधायक श्री सुशील रिंकू जी मौके पर घटना सम्बन्धी जायजा लेने पहुंचे। घायल व्यक्ति को सरकारी हॉस्पिटल भेज दिया गया । तद्पश्चात हल्का विधायक श्री सुशील रिंकू जी घायल व्यक्ति का पता लेने हस्पताल पहुंचे। घायल व्यक्ति को पसरीचा हस्पताल रेफर कर दिया गया हैं ।
66Kv बिजली के करंट लगने से घायल हुआ व्यक्ति