जालंधर( ब्यूरो): जालंधर के लाली काम्प्लेक्स बस्ती बावाखेल कपूरथला रोड से शमशान घात को जाती सड़क पर बड़ा गड्ढा होने की बजह से लोग हादसे का शिकार हो रहे हैं। आज स्थानीय युवाओं में से बावा ने एक बच्चे को बचाया। युवाओं ने नगर निगम व इलाका पार्षद के खिलाफ रोष व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि नगर निगम किसी बड़े हादसे का इन्तजार कर रही हैं। युवाओं ने कहा कि आते जाते राहगीर कई बार खड्ढे में गिर चुके हैं। युवाओं ने कहा कि जालंधर को स्मार्ट सिटी का दर्जा दिया गया हैं, फिरभी स्मार्ट सिटी का यह हाल हैं। यहाँ कोई काम करके राजी नहीं हैं – न तो इलाका पार्षद इस ओर ध्यान दे रहा हैं और न ही नगर निगम । युवाओं ने कहा कि यदि खड्ढे की जल्द मुरम्मत न की गई तो कोई बड़ा हादसा हो सकता हैं जिसका जिम्मेदार कौन होगा? युवाओं ने एक सुर में आवाज बुलंद की कि सड़क की जल्द से जल्द मुरम्मत किया जाये ताकि भविष्य में कोई अप्रिय घटना घटित न हो जाये। इस मौके हरविंदर सिंह, हरजिंदर सिंह, गुरसिमरन सिंह, वरिंदर ढिल्लों, हैप्पी सिंह सप्रा, बावा, हीरा, शिन्टु, आनंद व गोरा आदि उपस्थित थे।