Thursday, March 30, 2023

Contact Us For Advertisement please call at :
+91-97796-00900

भाजपा के राजेश को लोगों ने पलकों पर विठाया

भाजपा के राजेश को लोगों ने पलकों पर विठाया

👉जोरदार समर्थन देखकर भावुक हो रहे राजेश ठाकुर

👉लोगों ने राजेश को पुनः सरदार वनाने का मन वना लिया

👉सैलानियों की तरह टैट लगा कर रह रहे किसी भी वयक्ति विशेष की सरदारी नहीं कवूल

अग्रवाल, गग्रेट

गग्रेट विधानसभा हल्के के तहत पड़ते विभिन्न गांवों के लोगों ने भाजपा के राजेश ठाकुर को भारी समर्थन देकर पलकों पर विठाया। वहीं पर विभिन्न गावों मै आयोजित नुक्कड़ सभाएं रैली में तवदील हो रही है ।इतनी भीड़ जुट रही है कि लोग घरों से वाहर निकल कर भरपूर समर्थन दे स्वागत कर रहें हैं। अपना स्वागत देख कर राजेश भी भावुक हो रहें हैं। भावुक होते ही वो कहने लगते हैं कि जितना सनेह मुजे मिल रहा से लग रहा कि जनता ने इसवार विरोधियों को फिर से चलता करने का मन वना लिया है। कहा कि जितना विकास गग्रेट में भाजपा ने कराया उतना कोई ओर सरकार नहीं करा सकती। काग्रेंस पार्टी के लोग लोगो को गुमराह कर अपना उल्लू सीधा करतें हैं जो कि अव नही चलेगा कयोंकि गग्रेट हल्के के लोग जिसे एक वार नकार देते हैं उसे दवारा नहीं बर्दाश्त करते। इनका कार्यकाल लोगों ने देखा है यह सिर्फ अपना और अपने परिवार का ही विकास करते हैं॥ उन्होंने कहा कि अब यह किस मुंह से जनता से अपने लिए वोट मांग रहे। कहा कि जहां भी यह जा रहे है, जनता उनहें वुरी तरह नकार रही है। कहा कि जनता इनके भोलेपन में ना आए और कांग्रेस और भाजपा के उम्मीदवारों की तुलना करें गुण दोष के आधार पर ही वोट करे कहा कि वह एक विधायक के तौर पर नहीं बल्कि जनता के सेवक के तौर पर पूरे पांच साल विधानसभा क्षेत्र में डटे रहे।उधर संवाददाता ने जव गग्रेट विस के लोगों की नवज टटोली तो पाया कि गग्रेट की जनता विकाऊ नहीं हैं और पुनः राजेश को ही अपना सरदार चुनने का मन वना लिया है। लोगों ने वताया कि सैलानियों की तरह टैंट लगा कर रह रहे किसी भी वाहरी वयक्ति को वह अपना सरदार नहीं चुन सकते कयोंकि सैलानी तो ऐसे टैंट लगाकर मौज मस्ती करने ही यहाँ आते हैं और वह कभी भी यहाँ से मकसद पुरा न होता देख टैंट समेट कर रफूचकर हो सकते हैं।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles

%d bloggers like this: