शिमला, 14 अप्रैल ( वीना पाठक)
सीएम जयराम ठाकुर ने दिए संकेत हिमाचल में कोरोना के चलते कुछ ओर बंदिशें लगाने की ओर बढ़ सकती है सरकार | अभी 7 हाई लोड वाले राज्यों से आने वाले पर्यटकों के लिए आरटीपीसीआर रिपोर्ट जरूरी किया गया हैं | सीएम जयराम ठाकुर ने कहा अब पूरे देश में बने हैं एक जैसे हालात इसलिए सरकार जल्द ले सकती है कुछ और निर्णय लेकिन बाकी लोगों के लिए पहले से ही दिए गए हैं निर्देश हाई लोड राज्यों से आने वाले लोगों के लिए प्रदेश में एंट्री पर टेस्ट जरूरी नहीं लेकिन जब वो घर पहुंच जाएंगे तो होम आइसोलेट रहे | सीएम ने लोगों से किया आग्रह कहा कि जैसे पिछली बार दिया सरकार का सहयोग, वैसी ही मदद करें लोग |
हिमाचल में इस वक्त 6269 एक्टिव केस, रोजाना हो रही है 8 हजार से ज्यादा सैंपलिंग , अब तक 1122 लोगों की हो चुकी है मौत |