Sunday, December 22, 2024

चंदन ग्रेवाल को जिम्मेदारी सौंपने से नाराज कमलजीत सिंह भाटिया ने पार्टी आधिकारिक सभी Whatsapp ग्रुप को छोड़ा पंजाब प्रेस क्लब में कल करेंगे प्रेस वार्ता, पढ़ें पूरी ख़बर जालंधर, शिव कुमार

चंदन ग्रेवाल को जिम्मेदारी सौंपने से नाराज कमलजीत सिंह भाटिया ने पार्टी आधिकारिक सभी Whatsapp ग्रुप को छोड़ा पंजाब प्रेस क्लब में कल करेंगे प्रेस वार्ता, पढ़ें पूरी ख़बर

जालंधर, शिव कुमार :- जालंधर शहर में कांग्रेस पार्टी में फूट तो नजर आ ही रहा है अब शिरोमणि अकाली दल में भी फूट पड़ती दिखाई दे रही है। रविवार को पार्टी हाईकमान द्वारा ने सेंट्रल हलकेे से हिंदू व दलित नेता चंदन ग्रेवाल को मुख्य सेवादार की जिम्मेवारी सौंपी गई। जिसके पश्चात उन्हें हल्के का उम्मीदवार भी पार्टी वर्करों ने एलान कर दिया। इस सबके बाद सेंट्रल हलके से बतौर उम्मीदवार दावेदारी ठोक रहे कमलजीत सिंह भाटिया ने शिरोमणि अकाली दल के अधिकारिक व्हाट्सएप ग्रुप छोड़कर सोमवार सुबह 11:30 बजे स्थानीय पंजाब प्रेस क्लब में प्रेस वार्ता रखी है।

शिरोमणि अकाली दल से संबंधित सभी अधिकारिक व्हाट्सएप ग्रुप छोड़ दिए हैं :- कमलजीत सिंह भाटिया

जब इस संबंधी कमलजीत सिंह भाटिया को संपर्क किया गया तो उन्होंने इस बात की पुष्टि की कि उन्होंने शिरोमणि अकाली दल से संबंधित सभी अधिकारिक व्हाट्सएप ग्रुप छोड़ दिए हैं इसके अतिरिक्त पार्टी फैसले के खिलाफ जो भी बात है, वह प्रेसवार्ता कर सारी बात मीडिया के सामने रखेंगे।

भाटिया मेरे बड़े भाई, वह पार्टी प्लेटफार्म पर बैठकर विवाद या मतभेद सुलझा लेंगे- चंदन ग्रेवाल 

जब नवनियुक्त सेंट्रल हलके के मुख्य सेवादार चंदन ग्रेवाल से संपर्क किया तो उन्होंने कहा कि भाटिया मेरे बड़े भाई हैं उनके लिए उनके दिल में बहुत सम्मान है वह पार्टी प्लेटफार्म पर बैठकर विवाद या मतभेद सुलझा लेंगे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles